ऐतिहासिक होगा विदेशिया व चौरी चौरा कांड का मंचन : सांसद रवि किशन

विदेशिया नाटक का पूर्वांचल में पहली बार होगा मंचन

देश और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा यह मंच



गोरखपुर ,11 जनवरी। मुक्ता काशी मंच पर सोमवार को कलाकारों द्वारा भिखारी ठाकुर की विदेशिया और 4 फरवरी, 1922 का मंचन किया।  इस दौरान गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन ने कलाकारों के साथ अपना अनुभव भी साझा किया। साथ ही कलाकारों का हौसला अफजाई किया।

सांसद रवि किशन ने कहा कि विदेशिया, भिखारी ठाकुर का प्रसिद्ध नाटक है। जिसका यहाँ के स्थानीय कलाकारों द्वारा अद्भुत मचंन किया गया।विदेशिया नाटक की प्रस्तुति पूरे महोत्सव की स्वर्णिम प्रस्तुति होगी।यह देश ही नहीं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा ।इसे केंद्र व राज्य सरकार की डाक्यूमेंट्री में भी शामिल करने के लिए प्रयास करूँगा।


स्थानीय कलाकारों को मिला है स्वर्णिम अवसर

सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पहल से इस बार गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है।मेरे मानना है कि यह कलाकारो के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।इस मन्च से अब उन्हें देश और विश्व स्तर पर जाना जाएगा।इस मन्च से बहुत से कलाकारों की प्रतिभा सामने आएगी।


रवि किशन, मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन की तरह उभरेगे कई कलाकार

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मै हर कलाकार में रवि किशन देखता हूँ।मै कलाकार हूँ कलाकारों का सम्मान करना जानता हूँ।मै यहाँ के कलाकारों को उनके मुकाम तक पंहुचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूँगा।इस धरती से कई रवि किशन ,मनोज वाजपेयी और नवाजुद्दीन निकलेंगे।

Comments