स्थानीय कलाकारों ने किया ऐतिहासिक मंचन : रवि किशन

 गोरखपुर महोत्सव में फरवरी चार ,1922 का स्थानीय कलाकारों ने किया मंचन



गोरखपुर,12 जनवरी। गोरखपुर महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को काशी मुक्ता मंच के स्थानीय कलाकारों द्वारा चौरी चौरा कांड पर आधारित फरवरी चार,1922 का मंचन किया ।बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कलाकारो की प्रस्तुति की सराहना की और कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया ।

सांसद रवि किशन ने कहा कि स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा अद्भुत है।ऐसा मंचन किया मानो उस क्रान्ति का वास्तविक दृश्य सामने हो।एक एक कलाकारों ने वास्तविक अभिनय किया।यह एक ऐतिहासिक मंचन है।यह गोरखपुर ही नहीं देश और विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगा।इसे राज्य और केंद्र सरकार की डाक्यूमेंट्री में भी शामिल करने का प्रयास करूँगा। इससे लोक परम्पराओ और भारतीय संस्कृति को और बढ़ावा मिलेगा ।साथ ही लोगों को वास्तविक इतिहास जानने का मौका भी मिलेगा।

जल्द ही चौरी चौरा कांड का शताब्दी वर्ष भी मनाया जाएगा।कलाकारों ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव में क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है वह हम कलाकारों के लिए स्वर्णिम अवसर है।और इस अवसर पर फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन जी की उपस्थिति हम कलाकारों के लिए सबसे बड़ा उपहार है।


Comments