आरएसएस के स्वयंसेवको ने असहायों में बाटे कंबल व खाद्य सामग्री


गोरखपुर।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा महानगर के पश्चिमी छोर डोमिनगढ़ बसियाडीह माता मंदिर के समीप झोपड़ीयों में बसे भिच्छा माँग कर जीवन व्यतीत करने वाले परिवार एवम समाज के वंचित गरीब असहाय लोगो को ठंड के इस मौसम में ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कंबल एवं छोटे बच्चों को बिस्किट एवं राहत सामग्री वितरित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवा भारती प्रांत संयोजिका नीलम चतुर्वेदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सूर्य नगर के शारीरिक प्रमुख शीतल कुमार मिश्र, सूर्य नगर के प्रभात कार्यवाह अमरदीप एवं स्वयंसेवक दिव्य प्रताप सिंह गोलू उपस्थित रहे।

Comments