मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पे नयी दिशा ने अम्बेडकर चौक पर लगाई लंगर, बॉटी पूड़ी, सब्ज़ी हलवा, चाय और बिस्किट
गोरखपुर। मकर संक्राति पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को नयी दिशा संस्था ने कचहरी चौराहे पर अन्नपूर्णा मुहिम के तहत सैकड़ों राहगीरों में चाय, बिस्किट, पूड़ी, सब्जी और हलवा वितरण के साथ ही विश्व शाति और देश के चहुंमुखी विकास की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सदर सांसद रवि किशन, विशिष्ट अतिथि श्याम शाह, अंजू चौधरी, सत्या पांडे, मारुति पांडे, विजय खेमका, और जसपाल सिंह ने राहगीरों में खिचड़ी बाटी और चाय पिलाई।
इसके पूर्व संस्था की अध्यक्ष सुधा मोदी एवं अन्य सदस्यों नीलम अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, पंडित आनंद मिश्रा, शशि राय, रत्नेश तिवारी, पूनम नथानी, प्रवीण श्रीवास्तव, लक्ष्मी वर्मा, कनक हरि, मोहित दुबे, रजत मिश्रा, अतुल खेतान, ऐश्वर्या पांडेय, अरशद कमल समानी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने वहां लगे भोजन स्टाल का निरीक्षण किया और कहा कि कोरोना संक्रमण से जहा आमजन बेहद परेशान है ऐसे में संस्था ने उन्हें बाबा गोरखनाथ के प्रसाद रूपी खिचड़ी खिलाई यह बहुत पूण्य का कार्य है। मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नही है। सुधा मोदी और उनकी टीम को इस नेक कार्य के लिए बधाई और आने वाले मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं है।
कार्यक्रम में ऋषभ दुबे, गोलू तिवारी, विजय, विशाल कुमार, शेखर कुमार, सुंदर, कन्हइया, युवराज मगहिया, अमित कुमार, छोटू आदि मुख्य भूमिका में रहे।
Comments