सुप्रसिद्ध कथावाचिका विनी किशोरी ने बाबा गुरु गोरखनाथ के दर्शन किया और लिया आशीर्वाद
गोरखपुर। सुप्रसिद्ध कथा वाचिका और आस्था टेलीविजन पर अपनी प्रस्तुति देने वाली प्रख्यात कथा वाचिका विनी किशोरी ने बिहार में आयोजित होने वाले कथा में सम्मिलित होने के लिए जाने से पूर्व बाबा गुरु गोरक्षनाथ के चरणों शीश निवेदित की।
मिन्नत गोरखपुरी और भावना द्विवेदी ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गिरधारी तिवारी और प्रवीण शास्त्री के नेतृत्व में बाबा गुरु गोरखनाथ के दर्शन किए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर की तरफ से द्वारिका तिवारी ने उनका स्वागत किया और उनको बाबा गुरु गोरखनाथ के प्रसाद भी भेंट किए। साथ ही साथ मिन्नत गोरखपुरी ने उन्हें टेराकोटा की मूर्ति भेंट की और बाबा गुरु गोरखनाथ की धरती पर उनके आगमन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही साथ विनी किशोरी ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है बाबा गोरक्षनाथ जी का आशीर्वाद प्रदान करना। गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय का मुख्य पीठ है। नौ नाथों में नाथ संप्रदाय का अपनी एक अलग पहचान है। इस पीठ से करोड़ों लोग की आस्था जुड़ी हुई है।
इस अवसर पर डॉ सीमा त्रिपाठी, आशीष रूंगटा, ई.फारूक आजम, कनक हरि अग्रवाल, संजीव जायसवाल, राज शेख आदि उपस्थित रहे।
Comments