गोरखपुर। हनुमान प्रसाद पोद्दार (भाई जी) की तपोस्थली गीता वाटिका में शुक्रवार को मोरारी बापू समाधि स्थल का दर्शन करने पहुंचे परिसर में सबसे पहले वह भाई जी के पावन कक्ष के नीचे पहुंचे वहां मुख्य द्वार को नमन किया। कथा व्यास नरहरी दास के साथ भी कुछ समय बिताए। उन्होंने भाई जी की समाधि स्थल पर पहुंचकर नमन किया और माल्यार्पण शुक्रवार को मुरारी बापू गीता वाटिका में हनुमान प्रसाद पोद्दार की समाधि स्थल पर भी पहुंचे। इसके बाद वह राधा बाबा के वाटिका में कुछ समय गुजारे। राधा बाबा के दर्शन करने के बाद उनकी प्रतिमा के समक्ष गए। दर्शन और श्रद्धार्चन के बाद उन्होंने गीता वाटिका की कीर्तन मंडली ने भाईजी, माताजी व सावित्री जी के समाधि स्थल जी द्वारा रचित पोडश गीत पुस्तक का को नमन किया। हनुमान प्रसाद पोद्दार श्रद्धा रचना किया। लगभग आधे घंटे तक वाटिका परिसर में गुजारा। समिति के संयुक्त मंत्री रसेन्दु फेगला ने बापू का स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश तिवारी, उमेश सिंघानिया, कनकहरि अग्रवाल, अमर तुलस्यान, कृष्ण कुमार जालान, हरिकृष्ण दुजारी, प्रमोद वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।
Comments