दीन-दुखियों का सेवा सबसे पुनीत कार्यः सीएम योगी

 



गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के प्रांगण में ओमलता शाह की पूण्यतिथि में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अपने संबोधन में कहा कि समाज के वंचित, गरीब और दीन दुखियों के लिए सक्षम लोग आगे आएं। सभ्य समाज की यही पहचान है। इसके लिए दया और दान का भाव पैदा करना होगा। जो हमारे संस्कृत की पहचान। उन्होंने कहा कि स्व. ओमलता शाह की 13वीं पुण्यतिथि है और स्वर्गीय परमानंद शाह की द्वितीय पुण्यतिथि आने वाली है। उन्हें हम याद कर रहे हैं। गरीबों को शीतलहर और ठंड में उन्हें गर्म वस्त्र देकर जो कार्य किया है वह प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को करना चाहिए। 

 

 


ऐसे कार्यों में सक्षम लोगों का योगदान होना चाहिए। नवल शाह जो स्व. ओमलता शाह व स्व. परमानंद साह की स्मृति में इस कार्यक्रम को कर रहा है। अक्सर देखा जाता कि लोग एक दो बार करने के बाद अपने प्रियजनों को भुला देते हैं लेकिन शाह परिवार इस परम्परा को  13 वर्षों से निभाता चला आ रहा है पहले इस आयोजन को परमानन्द शाह किया करते थे और उनके बाद अब उनके पुत्र नवल शाह आगे बड़ा रहे हैं रामराज्य की अवधारणा भी यही है कि हम सभी का योगदान ऐसे पुनीत कार्यों में हो। सरकार अपने स्तर पर भी गरीबों असहायों, विधवाओं बुजुर्गों के लिए योजनाएं चला रही हैं। 

 


बृद्ध, विधवाओं व दिव्यांग जनों को पेंशन दी जा रही है। इस मौके पर शाह परिवार के रामानंद साह, विनोद शाह, श्याम शाह, पवन शाह, नवल किशोर शाह, राजकिशोर शाह, शंभू शरण शाह, संजय शाह, कृष्ण कुमार शाह, दामोदर शाह (दामू), राहुल शाह, अनमोल शाह, प्रणव शाह व शिवम शाह आदि शामिल रहे।

Comments