सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीबों में बांटे कंबल और स्वेटर

 

शाह परिवार 13 वर्षों से कराता है गर्म व ऊनी कपड़े का वितरण :  सीएम योगी

 


गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाह परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शाह परिवार विगत 13 वर्षों से स्वर्गीय ओमलता देवी शाह की पुण्यतिथि पर गरीब, असहाय व जरूरतमंदों में गर्म व ऊनी कपड़े वितरण कराता है। गरीबों में जरूरत की सामानों को वितरण करना पुनीत कार्य है।

 


 उन्होंने कहा कि हमारे धर्म का आधार भी दया व दान है। दोनों साथ साथ चलते हैं। जरूरतमंदों को आवश्यकता के लिये उसके अनुरूप सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। ऐसे लोगों को जरूरतमंदों और गरीबों को मदद करनी चाहिए ताकि हमारा समाज आगे बढ़े और रामराज्य की कल्पना पूरी हो सके। कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने पांच गरीबों को कंबल और स्कूली बच्चों को स्वेटर दे कर किया।

Comments