रक्तदान महायज्ञ में सर्बधर्म के लोगों ने डाली आहुति


नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती पर रक्तदान महायज्ञ एवं सर्वधर्म समभाव का समागम 



गोरखपुरअखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रांतीय स्तर पर आयोजित नेताजी सुभाष चंद बोस जयंती पर रक्तदान का महायज्ञ हुआ। पूर्वांचल पब्लिक स्कूल में शनिवार को युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रातः 10 बजे से विराट रक्तदान महायज्ञ शिविर का आयोजन किया गया। 

शांतिकुंज के देवदूत् शैलेन्द्र कुमार मिशन एवं राष्ट्र के गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। ततपश्चात मुख्य अतिथि डॉ सुधाकर पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा अखंड दीपक प्रज्वलित करके रक्तदान कर शुभारंभ किया गया। 

रक्तदान के पश्चात वरिष्ठ ट्रस्टी मार्कण्डेय पांडेय ने रक्तदान सम्मान पत्र दिया। 

रक्तदाताओं को वरिष्ठ परिजन जेबी राय ने अंगवस्त्र पहनाकर ऋग्वेद देकर सम्मान किया।  



रक्तदान महायज्ञ पीड़ित मानवता को उनकी पीड़ा से आजादी दिलाने हेतु आयोजित किया गया। मानवता एवं मानव पीड़ा को ही समाज मे प्रमुखता दिया जाना चाहिए। इसी परिप्रेक्ष्य में सर्वधर्म समभाव समागम हेतु डॉ रूप कुमार बनर्जी, सरदार जसपाल सिंह, जगनैंन सिंह नीटू, हाजी गुलाम अहमद अंसारी, रेवहरन अजित लारेंस, ब्रह्मकुमारी से पारुल सिंह प्रतिनिधि, सूफी संत से सतेंद्र नाथ शर्मा, निरंकारी समाज से आनंद अग्रहरि, रामकृष्ण परमहंस मिशन से स्वामी सुपर्वानंद जी, कबीर मठ से हरिशरण दास शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं वैदिक मंत्र से श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर मनाया गया। 

सर्बधर्म समभाव समागम में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी का नैतिक धर्म है कि मानव पीड़ा को समझना, मानवता की रक्षा करना। हम प्रथम इंसान है, व्यक्ति के जन्म लेने से पूर्व ना कोई जाति होती है और ना ही कोई सम्प्रदाय। इसलिए अब हम सब एक साथ इस जलते हुए मशाल पर संकल्प लेते है कि हम सभी जाति, धर्म, लिंग, सम्प्रदाय से हटकर मानव पीड़ा को समझेंगे, मानवता की रक्षा करेंगे, हम सब एक है, एक रहेंगे। हम सब नैतिकता के आधार पर समाज के प्रत्येक व्यक्तियों की जीवंत एवं जाग्रत करने में अपनी रुचि दिखाएंगे। व्यक्ति को प्राथमिकता देंगे, हम सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास निरन्तर करेंगे। 

रक्तदान महायज्ञ प्रातः 10 बजे से गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के ट्रस्टीयो के निगरानी में आरम्भ हुआ, जिसमे रक्तकोष जिलाचिकित्सालय की टीम सभी रक्तदाताओं का जांच करते हुए रक्तदान की अनुमति प्रदान कर रहे थे। रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदाताओं को स्वैच्छिक रक्तदान सम्मान पत्र वितरित किया गया। 

कोरोना माह में प्रभात रंजन पांडेय, शरदेंदु राव, विवेक गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, विनय गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, मनोज कुमार पाल, रितेश पांडेय, आलोक शर्मा, दीना नाथ सिंह, अर्चना सिंह, सुधीर जायसवाल, नीतीश पासवान, उत्तम विश्वास, अनूप सिंह, राजेश कुमार शर्मा, रितेश सिंह, दिनेश शर्मा, अभिषेक गौड़, कुमार गौरव, वैभव अग्रवाल, अमित मिश्रा, बालमुकुन्द सिंह, प्रवीण कुमार जायसवाल, अभिषेक राय अमित शर्मा एवं देवाशीष गुप्ता को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। 

संचालन वरिष्ठ परिव्राजक पँ शेषनाथ मिश्र ने किया। 

रक्तदान महायज्ञ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जे बी राय, शिवानंद दुबे, राम चन्द्र पांडेय, प्रेंम नारायण मिश्र, श्रवण गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, राज कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, विवेक गुप्ता, हेमंत त्रिगुणायत, आर एन सिंह, राधेश्याम गौड़, बालमुकुन्द प्रसाद गुप्ता, साधना दुबे, कल्पना दुबे, शुशीला सिंह, आरती बरनवाल, कमलेश सिंह, प्रितिका सिंह, पवन वर्मा आभा श्रीवास्तव एवं रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Comments