गोरखपुर। बाल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित "याद करो कुर्बानी" कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत बच्चों द्वारा गाए गए गीतों और भावपूर्ण नृत्य ने उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की कहानी याद दिला दी, जिन्होंने भारत मां को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दे डाली। संगीतमयी धुनों पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत की। ओजपूर्ण गीतों एवं भावपूर्ण नृत्य ने जहां लोगों में देशभक्ति का जज्बा कायम किया। तो वहीं गीत व नृत्यों की करुणिक की प्रस्तुति से लोगों की आंखें बरबस ही नम हो गई।
बाल स्वर द्वारा रविवार को बैंक रोड स्थित विवेक होटल में आयोजित "याद करो कुर्बानी" कार्यक्रम में बच्चों ने देश के अमर शहीदों को संगीतमय श्रद्धांजलि दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र प्रताप सिंह कृष्णा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ।
शौर्य गुप्ता ने "तेरी मिट्टी में मर जावां" गीत गाकर लोगों को आकर्षित किया।
मंगल- मंगल (मंगल पांडेय) गीत पर त्रिशिका, सक्षम, माही, कनिष्का, निधि और अक्षिता द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया।
"सुनो गौर से दुनिया वालों" गीत पर निधि, तनिष्क, री, गौरी, सत्यनारायण, साक्षी और नित्या ने अद्भुत नृत्य से दर्शकों की आंखों पर बरबस नम हो गई। साक्षी गुप्ता द्वारा प्रस्तुत नृत्य "आरंभ है प्रचंड" ने सभी को भाव विभोर कर दिया। प्रीति गुप्ता ने "हम हिंदुस्तानी" पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही पीहू श्रीवास्तव ने अपने गीतों से देशभक्ति का अनोखा समा बांध दिया। बच्चों ने देशभक्ति के साथ-साथ डाडिया, राजस्थानी नृत्य से देर शाम तक संगीतमय की स्वर लहरियां बिखेर कर राष्ट्रप्रेम की अविरल धारा प्रभावित कर दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए के अध्यक्ष डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय भजन सम्राट "गोरखपुर रत्न" नंदू मिश्रा और अशोक अग्रवाल चांदवासिया ने भारत मां के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि अमर शहीदों के प्रति सम्मान और आदर की भावना जगाने हेतु "बाल स्वर" द्वारा आयोजित कार्यक्रम निश्चित ही बच्चों के नैतिक और चारित्रिक विकास में सहभागी बनेगा।
"गोरखपुर रत्न" नंदू मिश्रा ने कहा कि इस अद्भुत और अनूठे कार्यक्रम की परिकल्पना के लिए बाल स्वर टीम को बहुत बहुत बधाई। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही बच्चों को चतुर्दिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।
संचालन मनोज श्रीवास्तव ने और अतिथियों का स्वागत बाल स्वर के संस्थापक राजेश श्रीवास्तव और अध्यक्ष अचिंत लहरी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ एम एल गुप्ता, कृष्ण मुरारी मुन्ना, डॉ चमन राय, सतीश चंद गोयल, श्रीमती आशा मिश्रा, आरजे अनुराग, कलीमुल्लाह के अलावा अचिंत लहरी, राजेश श्रीवास्तव, अनिल गोयल, गोपाल जी गुप्ता, राहुल चौरसिया, जितेंद्र देव उपाध्याय, अमर चंद श्रीवास्तव, आर्यन मद्धेशिया, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह कृष्णा और तनवीर आलम का सराहनीय योगदान रहा।
Comments