मेला परिसर में प्रतिबंधित रहेगा पॉलीथिन का प्रयोग : महापौर

महापौर सीताराम जायसवाल ने अधिकारियों के साथ किया गोरखनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण



गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल  ने गोरखनाथ मन्दिर व्यवस्थापक द्वारिका तिवारी, नगर आयुक्त एवं नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मन्दिर मेला परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी पथ प्रकाश/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्य मोबाइल टायलेट नगर निगम द्वारा लगाया गया है जिसकी सफाई व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी अखिलेश श्रीवास्तव, मुख्य सफाई निरीक्षक को दिया गया। महापौर ने निर्देशित किया कि मेला परिसर में विशेष सफाई व्यवस्था के साथ ही साथ सभी मोबाइल टायलेट में सफाई एवं पानी आदि उपलब्ध होने की जाॅच किया जाए जिससे किसी भी श्रद्धालु को परिसर में कोई परेशानी न हो। मन्दिर में मन्दिर व्यवस्थापक से बैठक कर यह निर्णय लिया कि खिचड़ी चढ़ाने जो भी श्रद्धालु आयेंगे वें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे इस सम्बन्ध में मन्दिर की तरफ से हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीकेे मल्ल को जिम्मेदारी दी गयी है कि जो भी श्रद्धालु प्लास्टिक में खिचड़ी सामग्री लाते हैं तो उन्हे झोला उपलब्ध कराये। महापौर द्वारा वहाॅ के दुकानदारों से भी पूछा गया कि आप लोगों को कोई असुविधा तो नहीं है जिसपर सभी दुकानदारो ने बताया कि नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था ठीक है किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। महापौर ने खिचड़ी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि मेला परिसर में किसी भी तरह के प्लास्टिक थैली का उपयोग न किया जाए और नही किसी तरह की गन्दगी फैलायी जाए। यदि कोई सामग्री फेकना है तो निर्धारित स्थान पर रखे व कूड़ेदान में ही फेंके साथ ही दुकानदार भाईयों से अनुरोध है कि अपने दुकान के सामने किसी तरह की गन्दगी न होने दें यदि सफाई व्यवस्था में कहीं कमी पाये तो तत्काल सम्बन्धित सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मियों को सूचित करें। 

उक्त अवसर पर महापौर के साथ मन्दिर व्यवस्थापक द्वारिका तिवारी, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, मुख्य सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, राजन सिंह समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments