गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेले के बीच निषाद पार्टी ने निकाली महारैली...?


गोरखपुर। शहर में आयोजित दो बड़े आयोजनों के बीच एक राजनैतिक दल द्वारा महारैली की घोषणा से शहर के एक क्षेत्र विशेष से गुज़रने वाले आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

बताते चले कि 12 जनवरी को पूर्वांचल में विशेष स्थान बना चुके गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ हुआ और दूसरे दिन 13 जनवरी को यानी आज सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा महोत्सव का समापन किया जाना है। कल ही यानी 14 जनवरी को विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले का शुभारंभ होना है, जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के जिलों समेत कई राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस बीच 13 जनवरी को निषाद पार्टी द्वारा आयोजित महारैली से जहां शहर के लोगों को जाम के झाम से दो-चार होना पड़ा है। वहीं शहरी इलाके में धारा 144 लागू होने के बावजूद रैली स्थल और उसके आसपास कोविड-19 प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।

हद तो यह है कि भाजपा से संतकबीरनगर के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद भी पार्टी लाइन से इतर निषाद पार्टी की रैली के पोस्टर और बैनर का हिस्सा लेते नज़र आये।

Comments