गोरखपुर। भारत विकास परिषद "श्रीहरि शाखा" के तत्वाधान में मंगलवार को विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में महिला एवं बाल विकास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत बेटियों का हीमोग्लोबिन किया गया। बालिका सप्ताह 16 से 24 जनवरी तक के कार्यक्रम में पहले दिन हीमोग्लोबिन का टेस्ट किया गया। इस दौरान 10 से 18 वर्ष तक की बेटियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट पूर्णता नि:शुल्क लाइफ पैथोलॉजी बेतियाहाता के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ. आरपी शुक्ला, डॉ निशी अग्रवाल, डॉ कीर्ति मित्तल, शिल्पी तुलस्यान, आशीष रुंगटा, कनक हरि अग्रवाल, अंकिता श्रीवास्तव, डॉ उषा कुमार, निक्की रानी सहित शहर के तमाम लोगों ने लोग उपस्थित रहे।
Comments