गोरखपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र नाथ वर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री धर्मेंद्र नाथ वर्मा जी के पुत्र श्री नरेंद्र नाथ वर्मा जी के भेजे गए शोक संदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है श्री वर्मा जी गोरक्षनाथ मंदिर के अनन्य भक्त व शुभचिंतक थे श्री गोरक्ष पीठ की तीन पीढ़ियों से उनका आत्मिक संबंध रहा है। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद व श्री गोरक्षपीठ की सेवा की तथा स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया।
गोरखपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में उन्होंने शोषित व वंचितों को न्याय दिलाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। उनका निधन आपके परिवार के साथ साथ श्री गोरक्षपीठ एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा आप सब को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति दें।
Comments