भव्य मंदिर के निर्माण में प्रो. राधे मोहन मिश्र और एडीजी दावा सरोपा सहित कई लोग दिया अनुदान



गोरखपुर। भगवान श्रीराम की भव्य मंदिर के निर्माण हेतु चलाए जा रहे श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर गोरखपुर में गजब का उत्साह है।। आज निधि समर्पण अभियान के तहत पूर्व कुलपति प्रोो. राधे मोहन मिश्र ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक, दाउदपुर निवासी डॉ0 एस. पी. द्विवेदी जी ने एक लाख रूपए का चेक, आजाद नगर की रहने वाली देवकी जी ने एक लाख ग्यारह हजार का चेक समर्पण स्वरूप प्रान्त प्रचारक सुभाष जी, विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह, विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप पांडेय की उपस्थिति में सौपा। इस दौरान भाग कार्यवाह अभिषेक शर्मा, भाग प्रचारक राममोहन, नगर कार्यवाह मधुसूदन पांडेय, नगर संघचालक श्रीराम और पुनीत पांडेय उपस्थित रहे।



 गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा और उनकी पत्नी पूनम शेरपा ने एक लाख दस हजार रुपए का चेक, एच पी चिल्ड्रेन एकेडमी के प्रबंधक अनन्य प्रताप शाही ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए का चेक समर्पण स्वरूप विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया। वही खुरर्मपुर के रहने वाले व्यवसायी बलराम अग्रवाल व उनकी पत्नी उत्तरा अग्रवाल ने एक लाख रुपए का चेक समर्पण प्रान्त प्रचारक सुभाष जी, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक कमलेश सिंह, विहिप के प्रांत सह संगठन मंत्री परमेश्वर जी व विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह की उपस्थिति में प्रदान किया।

Comments