गोरखपुर। विजय चौक स्थित एसएस अकैडमी के सभागार में आयोजित "याद करो कुर्बानी" में बच्चों द्वारा रूप सज्जा कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ से सुभाष चंद्र बोस के रूप में प्रतिभाग किया। बच्चों ने महापुरुषों की वेशभूषा में अद्भुत छटा बिखेरी। जहां एक तरफ संस्कार गुम होते जा रहे हैं, ऐसे में समाज का कोई भी वर्ग बच्चों को राष्ट्रप्रेम की भावना से अवगत कराने का कार्य करता है तो वह न सिर्फ प्रशंसनीय है, बल्कि इससे बढ़कर पुनीत कार्य कुछ है ही नहीं।
यह बातें गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी ने कहा। "बाल स्वर" द्वारा आयोजित "अमर शहीद रूप सज्जा" कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि "बाल स्वर" पिछले 25 वर्षों से बच्चों के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। जिससे नन्हे-मुन्ने बच्चों को एक मजबूती मिल रही है। एक मंच मिल रहा है।
इससे पूर्व द्वारिका तिवारी, डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भजन सम्राट नंदू मिश्रा, डॉ. चमन राय का स्वागत बाल स्वर के संस्थापक राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं कनक हरि अग्रवाल ने किया।
नरेंद्र प्रताप सिंह कृष्णा के निर्देशन में स्मृति पांडे ने तेरी मिट्टी में गीत पर आकर्षक नित्य प्रस्तुत किया। हम हिंदुस्तानी गीत पर साक्षी गुप्ता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। शगुन गुप्ता का सुनो गौर से गीत पर नृत्य माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। ए वतन तेरे लिए गीत पर समूह नृत्य बच्चों ने भारत की गौरवमई परंपरा की याद दिला दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों में गरबा प्रस्तुत करके भारतीय नृत्य सहेली की विविधता का परिचय कराया। इसके बाद देश के अमर शहीदों की वेशभूषा में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश की अद्भुत सहन सिख परंपरा और स्वतंत्रता के नायकों की याद दिला दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों की वेशभूषा सभी को आकर्षित कर रही थी। मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के रूप में कनिष्ठ हरि अग्रवाल, चाचा नेहरू के रूप में विनायक गुप्ता, सुभाष चंद्र बोस के रूप में अंबिकेश श्रीवास्तव, रेयांश शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रूप में, भगत सिंह के रूप में सृजन पांडे सहित लगभग 30 बच्चों ने महापुरुषों की वेशभूषा में अद्भुत छटा बिखेरी। देश रंगीला गीत पर आयुषी सिंह, रुचि गुप्ता और अर्चना गुप्ता के नृत्य ने सभी को आकर्षित किया।
श्रीमद्भागवत गीता श्रीकृष्ण ग्रंथालाय में कनक हरि अग्रवाल द्वारा द्वारिका तिवारी का पाठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
संचालन मनोज कुमार श्रीवास्तव और आभार ज्ञापित कनक हरि अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में राजेश कुमार श्रीवास्तव, जीतेंद्र उपाध्याय, अनिल कुमार गोयल, सतीश चंद्र गोयल, राहुल चौरसिया, चंद्र प्रकाश चौरसिया, डॉ अमर चंद्र श्रीवास्तव, एसएस एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. निशी अग्रवाल, नरेंद्र प्रताप सिंह और कृष्णा आदि उपस्थित थे।
Comments