रोटरी युगल, रोटरी यूफ़ोरिया, रोटरी युवा ने नयी दिशा के तत्वावधान में कम्बल और गर्म कपड़ों का वितरण किया
गोरखपुर। समाज के इन अंतिम व्यक्तियों के लिए रोटरी क्लब युगल रोटरी यूफ़ोरिया व रोटरेकट गोरखपुर युवा तथा नयी दिशा के द्वारा अध्यक्ष सुधा मोदी की अध्यक्षता में गर्म वस्त्र, स्वेटर, मफ़लर और खाद्य सामग्री का वितरण लालडिग्गी स्थित मोती जेल परिसर में रह रहे करीब 250 बच्चों को मुख्य अतिथि महापौर सीताराम जायसवाल, पूर्व महापौर अंजु चौधरी के सानिध्य में किया गया। महापौर ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ऐसे लोगो के प्रति चिंतित है। अपने अधिकारियों को निर्देशित कर चुकी हैं कि कोई बेसहारा ठंड से आहत न हो। ऐसे रोटरी क्लब ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते कंबल स्वेटर मफलर वितरित कराया संस्था ने सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट करता हु।
समूचा प्रदेश इन दिनों ठंड की चपेट में है। इस समय ठण्ड की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है। बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी या तो घरों में रजाई के अंदर दुबके अपना जीवन गुजार रहे हैं या फिर अलाव के सहारे इस ठण्ड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं।
ऐसे कठिन मौसम में सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो पहनने और ओढ़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हैं और न ही अलाव के लिए लकड़ी।
कार्यक्रम में सरदार जसपाल सिंह, जगनैन सिंंह "नीटू", अरशद कमल समानी, आदिल अमीन, दुर्गेश बजाज, द्वारिका केडिया, मयंक केडिया, वैशालीमोदी, ख़ुशबूमोदी, शालनी अनुराग, ख़ुशबू अग्रवाल, निलम बँका, प्रिया अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, पंडित आनंद मिश्राा, रेखा गुप्ताा, शालू वलानी, लक्ष्मी वर्मा, रत्नेश तिवारी, पारुल, संगीताा, विशाल, शेखर, सुंदर आदि का विशेष योगदान रहा।
संस्था अध्यक्ष सुधा मोदी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आज इसकी मदद करके मन को तसल्ली मिल रही है।
चेहरे पर दिखी मुस्कान
कम्बल वितरण के लिए आयोजित किये गए इस समारोह में लालडिग्गी स्थित मोती जेल परिसर में बड़ी सख्या में बच्चे व बुजुर्ग दम्पति एकत्रित हुए थे, जिनकी दशा देखकर वास्तव में ऐसा लग रहा था कि अगर ऐसे लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया तो उनके साथ कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है।
Comments