गोरखपुर। भगवान के गर्भगृह के लिए सबका साथ मिल रहा है। मंदिर निर्माण के सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ आगे आ रहें हैं। श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत गोरखपुर के व्यवसायी राजीव रंजन अग्रवाल व उनकी पत्नी ने एक लाख एक रूपए का चेक, प्रवक्ता व इं. अर्जुन अग्रवाल ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक, प्रो0 कीर्ति पांडेय ने एक लाख रुपए का चेक व कस्तूरी माधव सेवा संस्थान की तरफ से बृज बिहारी अग्रवाल ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक प्रान्त प्रचारक सुभाष जी, विहीप के प्रान्त सह संगठन मंत्री परमेश्वर व विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह की उपस्थिति में सौपा। इस दौरान विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक कमलेश सिंह,भाग कार्यवाह अभिषेक, प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह, नगर कार्यवाह नन्द किशोर उपस्थित रहे।
कालेसर के दिलीप कुमार यादव ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक प्रान्त प्रचारक सुभाष, प्रान्त प्रचारक प्रमुख यशोदानन्द और जिला संघ चालक कौशलेंद्र प्रताप चन्द्र, महानगर प्रचारक राम मोहन जी की उपस्थिति में प्रदान किया।
इस दौरान प्रान्त बाल डॉ0 प्रमुख करुणेश, सह जिला कार्यवाह रतन राय, अधिवक्ता शाम्भवी नंदन भी मौजूद रहे।।
Comments