गोरखपुर महोत्सव में सांसद रवि किशन ने किया काव्य पाठ, गिनाई सरकार की उपलब्धियां



गोरखपुर,12 जनवरी। गोरखपुर महोत्सव में मंगलवार को सांसद रवि किशन ने काव्य पाठ कर सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया।इस दौरान एक अभिनेता का रूप दर्शकों को देखने को मिला।साथ ही कलाकारों ने रवि किशन के मंच साझा करने पर  प्रसन्नता जाहिर की ।

अपने काव्य पाठ में सांसद ने केंद्र व प्रदेश द्वारा किये विकास कार्यो की तरफ सबका ध्यान आकर्षित कराया।चाहे वह चिकित्सा के क्षेत्र में नए किर्तिमान स्थापित कर रहा एम्स हो, पिपराईच चीनी मिल हो, फर्तिलाइज़र हो सबकी चर्चा की।गोरखपुर रेल यातायात, बस यातायात ,हवाई सब में पहले से कई गुना बेहतर  हो गया है।प्रदेश के चिड़ियाघरो में गोरखपुर चिड़ियाघर की अपनी अलग विशेषता है।रामगढ़ताल की सुंदरता,गोरखनाथ मंदिर का दृश्य ,राप्ती नदी के घाट ये सब गोरखपुर को प्रदेश ही नहीं देश में प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में शामिल करते है।पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।गोरखपुर पर्यटन ,उद्योग,रोजगार,फिल्म शूटिंग के हब के रूप में उभर रहा है।

वर्तमान में कई हजार करोड़ की परियोजनाएं अभी चल रही है।आने वाले समय में हम नया गोरखपुर देखंगे।

सांसद ने देश व प्रदेश में  स्थापित हो रहे विकास के नए किर्तिमान के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments