यातायात पुलिस के जवानों ने कड़ी मेहनत किया सभी बधाई के पात्र है: एसपी ट्रैफिक

एसपी ट्रैफिक की सही योजना से सफल रहा गोरखपुर महोत्सव और मकरसंक्रांति पर्व



गोरखपुर। अगर इंसान किसी भी काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ करता है तो उसकी कामयाबी सबको खुद ब खुद दिखने लगती है कुछ ऐसी ही कामयाबी हासिल किया है गोरखपुर की यातायात पुलिस ने एक तरफ गोरखपुर महोत्सव दूसरी तरफ मकरसंक्रांति पर्व और तीसरी तरफ मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा और चौथी शहर में जाम की समस्या इन सबके बावजूद पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल की सही कार्ययोजना से सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गए इस कामयाबी के पीछे पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल के निर्देश और क्षेत्राधिकारी यातायात जगतराम कन्नौजिया के पर्वेक्षण और तीन टीआई क्रमशः अख्तियार अहमद अंसारी, सुनील सिन्हाल, और विनोद कुमार शर्मा की कड़ी मेहनत शामिल है। कोरोना काल में गोरखपुर महोत्सव होना एक बड़ा चैलेंज था क्योकि लोग पिछले 9 महीने से किसी बड़े आयोजन में शामिल नही हुए थे जिला प्रशासन को भी पता था की भारी तादाद में भीड़ जुटेगी ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी यातायात पुलिस की थी लोगो को आसानी से कार्यक्रम स्थल तक पहुचाना और उनके वाहनों की हिफाजत करना इसके लिए एसपी ट्रैफिक की सटीक कार्ययोजना काफी कारगर साबित हुए भीड़ होने के बावजूद लोग आसानी से कार्यक्रम स्थल तक पहुचे वही दूसरी तरफ मकरसंक्रांति पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लगने वाली भीड़ और उस बीच यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना ये भी एक बड़ा चैलेंज था जिसमे यातायात पुलिस सौ फीसदी कामयाब रही। मीडिया से बात करते हुए एस पी ट्रैफिक आशुतोष शुक्ल ने बताया की सभी कार्यक्रमों के लिए यातायात पुलिस के जवानों ने कड़ी मेहनत किया है कार्यक्रम को सफल बनाने के पीछे तीन टीआई नौ टीएसआई 250 कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल 250 होमगार्डस के जवान और 100 पीआरडी के जवानों को लगाया गया था जिनके द्वारा कड़ी मेहनत किया गया मैं सभी को बधाई देता हूँ।

Comments