श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत मातृ शक्तियों ने निकाली नगर कीर्तन



गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में चलाए जा रहे देश व्यापी आंदोलन श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत रविवार को सूर्यकुंड नगर में सेवा भारती की प्रान्त संयोजिका नीलम जी के नेतृत्व में संध्याकालीन जन जागरण हेतु नगर कीर्तन निकाली गई। मातृशक्तियों ने ढोल-मंजीरे संग श्रीराम जय राम, जय जय राम की धुनी गायन के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

नगर कीर्तन में सुभाष चंद्र बोस नगर कॉलोनी, संकटमोचन नगर कॉलोनी से होते हुए प्रत्येक गली मोहल्लों की भ्रमण की गई। सूर्यकुंड नगर के अभियान प्रमुख शीतल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस नगर कीर्तन के माध्यम से मंदिर निर्माण से लोगों को जोड़ना है। नगर के प्रत्येक परिवार से संपर्क किया जा रहा है। जिससे अधिक लोगों से मिलकर कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में सहयोग में जोड़ना है। इस अभियान के द्वारा मंदिर निर्माण में सहयोग राशि को जोड़ना है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता गुप्ता, मीना श्रीवास्तव, नेहा मिश्रा, राधिका गुप्ता सहित अनेक मातृशक्ति यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Comments