नरेंद्र चंचल को दी गई भावभिनी श्रद्धांजलि

 कलाकारों ने दी नरेंद्र चंचल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

गोरखपुर। स्वर सागर संस्था की तरफ से शनिवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहे पर भजन गायक नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी गई।
चलो बुलावा आया है आदि भजनों के जरिए मां के चरणों में भाव अर्पित करने वाले गायक नरेंद्र चंचल को विभिन्न कलाकार समाजिक कार्यकर्ता द्वारा शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 
सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और 81 दीप जलाए। 
भजन सम्राट "गोरखपुर रत्न" नंदू मिश्रा ने कहा कि स्व. नरेंद्र चंचल ने मां के गीतों से हर घर में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने शरीर का भले ही त्याग दिया, लेकिन हर दिल में वे सर्वदा जिंदा रहेंगे।
प्रदेश संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य व लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नरेंद्र चंचल जी का जाना संगीत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।



स्वर सागर संस्था की अध्यक्ष सुनीषा श्रीवास्तव ने कहा कि चंचल जी का भजन सुनकर हम सभी बड़े हुए हैं। अपनी आवाज के जरिए उन्होंने अमिट छाप छोड़ी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, पूर्णिमा शर्मा, निधि श्रीवास्तव, कुंदन वर्मा, चंद्रभान यादव, समीर, विजय खेमका, दुर्गेश त्रिपाठी, चित्रा देवी समेत अनेक कलाकार व गणमान्य नागरिक प्रमुख रहे।


Comments