धूमधाम से मना भवानी प्रसाद पांडेय महाविद्यालय का 19 वां स्थापना दिवस

"विद्यार्थी गौरव सम्मान" से सम्मानित हुई रेणुका राव

मुख्य अतिथि डॉ. केशव सिंह का स्वागत प्रबंधक श्री प्रकाश पांडेय ने किया 


 

गोरखपुर। चारगांवा के करीम नगर स्थित भवानी प्रसाद पांडेय महाविद्यालय का 19 वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्कृत कार्यक्रम का भी

 

आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य और गीत की अद्भुत प्रस्तुति की। करोना महामारी पर छात्रों ने एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें सैनिक, डॉक्टर एवं सफाई कर्मियों का इस दौरान योगदान का दृश्य दर्शाया गया। इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. केशव सिंह की मौजूदगी महत्वपूर्ण रही। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रा रेणुका राव को "विद्यार्थी गौरव सम्मान" से सम्मानित भी किया गया। जिसका चयन उत्तर प्रदेश पीसीएस में हुआ है।
कार्यक्रम में कमलेश कुमार त्रिपाठी, मारकंडेय सिंह, शार्दुल पांडेय, अमरेंद्र मोहन पांडेय, डॉ. रेणुका निगम, डॉ. दिवाकर द्विवेदी, डॉ उमा त्रिपाठी, डॉ अमृता गुप्ता, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ पंकज दुबे, अमृता श्रीवास्तव, घनश्याम मौर्य, डॉ प्रतिभा तिवारी, डॉ संजय त्रिपाठी, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments