19 तक चलने वाली माइक्रोबोइलाजी एंव माल्किलर बायोलोजी की प्रायोगिक प्रशिक्षण का शुभारंभ



गोरखपुर। महात्मा गाँधी पी जी कालेज के बनस्पति विज्ञान विभाग एंव वायोटेक्नोलाजी एंव माल्किलर बायोलाजी सेंटर के द्वारा बी.एस.सी. के छात्र छात्राओं हेतु एक सप्ताह 10 फरवरी 19 फरवरी 2021 माइक्रोबोइलाजी एंव माल्किलर बायोलोजी की प्रायोगिक प्रशिक्षण का आयोजन कर रही है। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को प्रयोग२ााला के नये विधाओं से अवगत कराया जायेगा। गुरुवार को उद्घघाटन के अवसर पर प्राचार्य डा.एस.के. श्रीवास्तव एंव विभागाध्यक्ष डा.शैल पाण्ड़ेय द्वारा छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण के विषय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

Comments