प्रभु श्रीराम की भव्य मंदिर निर्माण के "भाई" ने सौंपा 51 हजार का समर्पण राशि

भजन संध्या में राकेश ने सुनाई राम की गाथा



गोरखपुर। श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई ने 51000/-का समर्पण राशि प्रदान किया। भजन संध्या के बीच यह राशि राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रान्तीय प्रचारक सुभाष जी को समर्पित किया गया।

 इस अवसर पर भाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने श्री राम जी के भजन प्रस्तुत किया। जिसमे सुनो सुनो श्रीराम कहानी एवं पूर्ण हुई है कठिन प्रतीक्षा मंदिर के निर्माण की......पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रूप बनर्जी,एवं डॉ सुरेश, मनीष अग्रवाल ने सुभास जी को उत्तरीय ओढ़ा कर एवं राम दरबार की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। अजय शर्मा ने भजमन राम चरन सुखदाई.....प्रस्तुत किया। 



संचालन शिवेंद्र पांडे ने तथा आभार ओम प्रकाश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन भगवान श्री राम की आरती से हुआ तत्पश्चात सहभोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कार्यकम में भाजपा कार्य समिति के सदस्य रमेश सिंह, कनक हरि अग्रवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राकेश मोहन, उमेश श्रीवास्तव, सत्यब्रत लाल, सुशील श्रीवास्तव, काशी चौबे, प्रमिला दुबे, अंजना लाल ,नीतू श्रीवास्तव, नीरज सिंह उपस्थित थे। 

Comments