गोरखपुर। जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन की ओर से एम जी इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार की शाम को क्रिकेट टूर्नामेंट (JPL9) का आयोजन किया गया। 4 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच काफी रोमांचकारी रहा।
दूसरे दिन के विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रदीप टेकरीवाल थे।
Jpl कमिश्नर नितेश पोद्दार ने बताया कि उद्घाटन के बाद 8 टीमों का मुकाबला बहुत ही शानदार हुआ, यह मुकाबला देर रात तक चला। जिसमें की तीसरे मैच मे अवेंजर्स इलेवन 76 रनों से विजयी हुए विजेता टीम के खिलाड़ी प्रिंस रमानी को मैन ऑफ द मैच चुने गए एवं चौथे मैच मे नासा इलेवन पांच विकटो से विजयी हुए विजेता टीम के खिलाडी रत्नेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुने गए और दूसरे दिन प्रातः मे टीम अशोका इलेवन 16 रनों से विजयी हुई विजेता टीम के खिलाड़ी अमृत जैसवाल मैन ऑफ द मैच चुने गए।प्रातः दूसरे मैच में श्री गोविंद 8 विकेट से विजयी हुई जिसमें कृष्णा सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाम के समय आज फिर से 8 टीमों का मुकाबला होगा,जिसमें कि पहला मैच में अरमोनिया इलेवन 7 रनों से विजयी हुई जिसमें रजत लाठ मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरा मैच नासा इलेवन और महाकाल के बीच खेला जाएगा ,और तीसरा मैच अवेंजर्स इलेवन और अशोका इलेवन के बीच खेला जाएगा तथा चौथा मैच श्री गोविंद और कार सज्जा के बीच खेला जाएगा।
अध्यक्ष संकेत अग्रवाल ने सभी कप्तानों एवं खिलाड़ियों को टूर्नामेंट मे बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
सचिव आयुष गर्ग ने बताया कि इस टूर्नामेंट को इतने बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए किशन अग्रवाल, रजत लाठ, संजीव श्रीवास्तव, प्रांजल त्रिपाठी का अत्यधिक प्रयास रहा है। साथ ही साथ इस टूर्नामेंट में आये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपरोक्त जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी आकाश अग्रवाल ने दी।
इस टूर्नामेंट मे गौरव जिंदल, गौरव जालान, मयंक मित्तल,विवेक अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल,पीयूष जैन,विनीत पोद्दार,अमित जगनानी, बिट्टू जालान,अमित गोयल, चेतन नंदवानी,आदित्य रुंगटा,अभिप्राय अग्रवाल, चेयरपर्सन आकांक्षा मोदी, मिताली जालान , संगीत रुंगटा का सहयोग रहा।
Comments