जेसीआई गोरखपुर स्वराज के तत्वाधान में इंटीग्रिटी डे (नैतिकता व इमानदारी) कि शपथ दिलाते हुए एसएस अकैडमी में ऑनेस्टी शॉप लगाई गई। ईमानदारी, नैतिकता, कर्तव्य निष्ठा, अखंडता एवं सत्य निष्ठा के बारे में बताया गया। इस प्रोग्राम के सफल आयोजन में जेसीआई स्वराज गोरखपुर प्रेसिडेंट वसुंधरा सिंह, सेक्रेटरी सिल्की अग्रवाल, एसएस अकैडमी प्रिंसिपल निशि अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री निशा गोयल आदि लोग मौजूद रहे।
जेसीआई गोरखपुर स्वराज के तत्वाधान में इंटीग्रिटी डे के उपलक्ष्य मे एसएस अकैडमी मे Oath of integrity (नैतिकता की शपथ) लिया गया व ऑनेस्टी शॉप लगाई गई।
इस शॉप मैं कोई दुकानदार नहीं रहता है।
सारे समान पर दाम लिखे हुए हैं जिसको जो लेना है वह कैश बॉक्स में उतना पैसा डाले और सामान इमानदारी से ले ले।
संस्था की प्रेसिडेंट वसुंधरा सिंह ने बच्चो को ईमानदारी, नैतिकता, कर्तव्य निष्ठा, अखंडता एवं सत्य निष्ठा के बारे में बताया। संस्था की सेक्रेटरी शिल्कि अग्रवाल ने होनेस्टी शॉप लगाई व बच्चो ने शॉपिंग की।
प्रिंसिपल डॉ निशि अग्रवाल ने सबका आभार व्यक्त किया। एसएस अकैडमी के प्रबंधककनक हरि अग्रवाल ने संस्था की अध्यक्ष व सचिव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आयोजन मे जेसीआई स्वराज गोरखपुर प्रेसिडेंट वसुंधरा सिंह, सेक्रेटरी सिल्की अग्रवाल, एसएस अकैडमी प्रिंसिपल डॉ निशि अग्रवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री निशा गोयल, स्वाति अग्रवाल, दिशा टिबड़ेवाल, सोनी राय, हेतल श्रीवास्तव, निधि तुलसियान, डॉ प्रियंका वर्मा, अनामिका सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Comments