शक्ति का प्रवाह करेगी मौन की डुबकी, मौनी अमावस्या कल

 


गोरखपुर। 11 फरवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या गुरुवार के दिन पड़ने के कारण मौनी सोमवती अमावस्या दुर्लभ दिन ग्रहीय संयोगों का सृजन कर रही है। मौनी अमावस्या के दिन सूर्य, चन्द्र, केतु, बुध मकर राशि में, मंगल मीन (राशि में, राहु कर्क राशि में, बृहस्पति वृश्चिक राशि में एवं शुक्र, शनि का धनु राशि में संचार से अद्भुत प्रयागराज प्राणदायनी उर्जा स्नान-दान करने वालों के जीवन में दु:ख, दारिद्रय का नाश कर सकारात्मक सृजन शक्ति का प्रवाह करेगी। यह बातें ग्रह नक्षत्रम् ज्योतिष शोध संस्थान की ज्योतिषाचार्य अरविंद शुक्ल ने कही। उन्होंने बताया कि इस बार इस दिव्य पर्व पर स्नान करने के उपरान्त भगवान विष्णु, भगवान शिव एवं सूर्यादि देवों की का ध्यान करते हए तिल, पुष्प, अक्षत सहित तीर्थ जल से अर्घय देना चाहिए। यथासम्भव देवताओं के स्तोत्रों अक्षय का पाठ, जप, पितरों का तर्पण तथा दानादि करना चाहिए। संत-महात्माओं का दर्शन एवं प्रवचन आदि का लाभ भी उठाना चाहिए। इस दिन तिल, शक्कर, रजत, स्वर्ण, गर्म वस्त्र एवं फलादि का दान विशेष फलदायी माना गया है। 

Comments