गोरखपुर। चौरी चौरा शताब्दी समारोह के सुर तरंग कार्यक्रम में भोजपुरी के तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
जिसमें सुप्रसिद्ध लोक गायक एवं संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव ने सबसे पहले बाबू बंधू सिंह को समर्पित एक गीत सुना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
बाबू बंधू सिंह के बलिदानवां ई जहैंनवा जानेला..... इसके बाद उन्होंने प्रस्तुत किया।
अपने देश, धर्म पर बली होके झुली गइले झुलनवा ना......। भारत देश के महिमामंडित करते हुए प्रस्तुत किया। सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा से मोरे प्रान बसे हिंदू देश रे बटोहिया.....।इनके साथ वाद्य यंत्रों पर ढोलक पर मोहमद शकील, तबले पर गौरव मिश्र, पैड पर अखिलेश विश्वकर्मा, आर्गन पर विक्की, रानू जॉनसन बांसुरी पर संगत किया। सुर तरंग कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडे ने किया।
Comments