विवेकानंद ने युवाओं को संदेश दिया था कि “गीता पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलो”
गोरक्ष, काशी, अवध, कानपुर के 49 जिलों के 200 प्रतिभागी होंगे शामिल
गोरखपुर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा पक्कीबाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र गोस्वामी डिप्टी रजिस्ट्रार मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर होंगे। यह आयोजन 6, 7 फरवरी को किया जायेगा।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। विद्यार्थियों के मानसिक विकास के साथ ही उनका शारीरिक विकास भी हो इसलिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को संदेश दिया था कि “गीता पढ़ने से पहले फुटबॉल खेलो”। उनके कहने का तात्पर्य था यदि हम शारीरिक रूप से मजबूत होंगे तभी हमारा मानसिक विकास भी अच्छा होगा। विद्या भारती ने स्वामी जी के इस विचार को आत्मसात करते हुए अपनी योजना में खेलों को विशेष महत्व दिया, इस निमित्त प्रत्येक वर्ष संकुल, प्रांत, संभाग, क्षेत्र एवं अखिल भारतीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें चार प्रांतों (गोरक्ष, काशी, अवध, कानपुर) के 49 जिलों के 200 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। एसजीएफआई ने विद्या भारती की खेलकूद प्रतियोगिता को एक राज्य के रूप में मान्यता दी है। हमारे विद्यालयों के खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के आयोजनों में भी हिस्सा ले रहे हैं। कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक भी जीते हैं। अभी हाल ही में रायबरेली के शिशु मंदिर की पूर्व छात्रा बहन सुधा सिंह ओलंपियन को पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त हुआ है। पूर्व में भी उन्हें अर्जुन पुरस्कार रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार यश भारती प्राप्त हो चुका है। शिशु मंदिर में पढ़ने वाले सैकड़ों भैया बहनों ने अनेकों बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विद्या भारती के गौरव को बढ़ाया है।
इस अवसर पर डॉ राममनोहर जी (प्रान्त संगठन मंत्री काशी प्रान्त, योगेश कुमार जी (क्षेत्रीय सेवा शिक्षा संयोजक), श्री कमलेश कुमार सिंह (प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत) श्री धीरेंद्र कुमार सिंह (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, गोरखपुर) बलराम कुमार अग्रवाल (कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय प्रबंधक) मौजूद रहे।
Comments