गोरखपुर। जेसीआई मिडटाउन द्वारा मंगलवार को ईटीग्रिटी डे एवं ऑनेस्टी शॉप का आयोजन किया गया।
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 फरवरी को इंटीग्रिटी डे के अंतर्गत 19243 लोगों को विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों ,कोचिंग सेंटरों, जिम,पार्क ,कैंसर हॉस्पिटल, कार शोरूम ,वर्कशॉप, मोटरसाइकिल शोरूम ,पुलिस स्टेशन, जिला चिकित्सालय ,मेडिकल कॉलेज इत्यादि जगहों पर नैतिकता की शपथ दिलाई गई , जिसमें की वह स्वस्थ समाज एवं नैतिकता से पूर्ण समाज का निर्माण करें, धोखेबाजी, असत्य अथवा चोरी के प्रलोभन से दूर रहे ।
अध्याय सचिव जेसी आयुष गर्ग ने बताया कि इंटीग्रिटी डे के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 101 ऑनेस्टी शॉप लगाई गई जिसके अंतर्गत उपभोक्ता को दुकान में बिना सेल्समैन की उपस्थिति के केवल अधिकतम खुदरा मूल्य को देख कर सामान क्रय करना था और धनराशि वही रखी नगद पेटी में डाल देना था।
उपाध्यक्ष जेसी गौरव जालान ने बताया कि आज इंटीग्रिटी डे के अवसर पर शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल, अपार्टमेंट, कॉलोनी, होटल तथा विभिन्न व्यवसायिक संस्थानों में नैतिकता की शपथ दिलाई गई।
उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी आकाश अग्रवाल ने दी।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष नितेश पोद्दार, पुनीत अग्रवाल, गौरव जिंदल, विवेक अग्रवाल, विनीत पोद्दार, हिमांशु अग्रवाल, पीयूष जैन, मयंक मित्तल , मोहित मित्तल , संजीव श्रीवास्तव , अभिनव अग्रवाल, प्रांजल त्रिपाठी, आदित्य रुंगटा , रजत लाठ, जे सी रेट विंग चेयर पर्सन आकांक्षा मोदी, अनिता बरनवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
Comments