श्रद्धा के साथ निकली साईं बाबा की पालकी यात्रा

 


सांई सेवा संस्थान के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को साईं महोत्सव के 15वें स्थापना दिवस पर कालीबाड़ी मंदिर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें एम्स के निदेशक अश्वनी माहौर, भानु मिश्रा और महंत रविन्द्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर सांई के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा सांई सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को साईं महोत्सव के 15वें स्थापना दिवस पर कालीबाड़ी मंदिर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें  एम्स के निदेशक अश्वनी माहौर भानु मिश्रा और महंत रविन्द्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर सांई के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। 



श्री साई महोत्सव के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर



गोरखपुर। साई सेवा संसथान के तत्वावधान में मंगलवार को श्री सांई महोत्सव के 15वें स्थापना दिवस मनाया गया। धूमधाम से साई बाबा की पालकी यात्रा संकट मोचन कालीबाड़ी, रेती चौक स्थित साई मंदिर से श्रद्धा के साथ निकाली गई। पूजन-अर्चन व आरती से माहौल भक्तिमय रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर साई बाबा के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत श्री सांई के मंगल स्नान व अभिषेक से किया। इसके बाद एम्स के डाइरेक्टर अश्वनी माहौर द्वारा साई बाबा की आरती-पूजन की गई। तत्पश्चात भानु मिश्रा सिंह और कालीबाड़ी के महंत रविन्द्र दास ने कंधे पर पालकी उठाकर यात्रा की शुरूआत की। बड़ी संख्या में मौजुद साई भक्त बाबा का जयघोष करते चल रहे थे। पालकी यात्रा रेती चौक स्थित कालीबाड़ी मंदिर से निकल कर घंटाघर, मदरसा चौराहा, लालडिग्गी चौक, खूनीपुर, इस्माइलपुर, चौरहिया गोला, बक्शीपुर, बैंक रोड, टाउनहाल, घोष कंपनी, माया बाजार, रेती चौक होते हुए पुनः कालीबाड़ी में पहुच कर समाप्त हुई। पालकी यात्रा में चार बग्घी सबसे आगे चल रहे थे। शहनाई, बैंडबाजा, बग्घी, ,शिव परिवार, राधा-कृष्ण, सांई लीला की झांकियां, घोड़े, ढोल-नगाड़ों के साथ बाबा जयघोष करते भक्तगण चल रहे थे। तो वहीं भजनों की धुन बिखरते भजन गायक सुजीत सैनी ने भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया।



यह अद्भूत दृश्य देख राहगीर कैमरे में कैद करने के लिए मजबुर थे। श्रद्धा और आस्था का ऐसा संगम की लोगों की आकर्षण का केंद्र बना रहा। माहौल पुरी तरह भक्तिमय हो चला। जगह- जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों ने पालकी यात्रा का स्वागत किया तथा प्रसाद वितरण किया। यात्रा में कालीबाड़ी के महंत रविन्द्र दास, पुजारी दीपक पांडेय, उपेन्दर तिवारी, हरेन्दर मिश्रा, अध्यक्ष गोविंद सर्राफ सुनील अग्रहरी, ठाकुर प्रसाद वर्मा, माधवेन्द्र गुप्ता, दिनेश सर्राफ, सर्वेश माथुर, संतोष सर्राफ, अखिलेश गुप्ता, अमरजीत दूबे, राजेश गुप्ता, अलोक कन्नौजिया, माधुरी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।  

Comments