गोरखपुर। जेसीआई स्वराज में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आज बसंत पंचमी के त्यौहार को अर्पण नाम के तहत लाल डिग्गी स्थित मलिन बस्ती के बच्चों के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व मेयर गोरखपुर व राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि मनीषा संगीत महाविद्यालय की डायरेक्टर मिसेस कल्पना रानी और विशिष्ट अतिथि जोन वाइस प्रेसिडेंट जेएफपी पीयूष जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्जित करके किया। उसके बाद मनीषा संगीत महाविद्यालय के बच्चों द्वारा गणेश और सरस्वती वंदना की गई। इसके बाद सभी बच्चों को संस्था के मेंबर की तरफ से प्रसाद, स्टेशनरी, फल आदि दिया गया। संस्था की अध्यक्षा जेसी वसुंधरा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों को बसंत पंचमी की विशेषता बताई। आभार व्यक्त सचिव जेसी सिल्की अग्रवाल और संचालन जेसी डॉक्ट कीर्ति मित्तल ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका जेसी निशा गोयल और जेसी बिन्नी सिंह रहीं। उक्त जानकारी पीआरओ जेसी डॉ निशी अग्रवाल ने दिया।
कार्यक्रम में जेसी अनुराधा जैन, जेसी अनामिका सिंह ,जेसी नीता कक्कर, जेसी डॉ प्रियंका वर्मा, जेसी सोनी राय, जेसी निधि अग्रवाल, जेसी पायल, जेएसी निक्की रानी, जेसी प्रियंका अग्रवाल मौजूद रहे।
Comments