गोरखपुर। जायसवाल विकास समिति के कार्यकारणी की एक बैठक समिति के संरक्षक अवधेश कुमार गुप्ता के आवास पर समिति के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र स्वरूप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री श्री अजय कुमार जायसवाल ने गत बैठक 27-11-20 की कार्यवाही को पढ़ कर सुनाया जिसकी पुष्टि की गई। बैठक में समिति का केन्द्रीय कार्यालय शहर में खोलने तथा 30 मार्च को सम्मान समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र स्वरूप जायसवाल ने बताया कि समिति के खुलने वाले केन्द्रीय कार्यालय में विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवरण एकत्रित होगा। जिससे विवाह खोजने में सुविधा हो सके। सम्मान समारोह में जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त बच्चों व 70 वर्ष उम्र के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में टीएम गुप्ता, रामजीत गुप्ता, रमेश कुमार, सुरेश चन्द्र जायसवाल, गिरीश चन्द्र गुप्त, अवधेश कुमार गुप्ता, बी पी गुप्ता, सुरेश चन्द्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, अजय कुमार, ओमप्रकाश, सुभाष चन्द्र, अनिल कुमार, रीना जायसवाल, सुधानन्द उपस्थित रहे।
Comments