अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा, जिसमें आम जनमानस पूरे श्रद्धा भाव से अपना समर्पण राममंदिर निर्माण हेतु समर्पित कर रहा। रविवार को नांगलिया एजुकेशन सोसायटी की तरफ से सुरेंद्र अग्रवाल ने दो लाख रुपए की समर्पण राशि सौंपी, सत्यनारायण अग्रवाल के तरफ से एक लाख रुपए की समर्पण राशि, डॉ0 महेंद्र कुमार अग्रवाल की तरफ से एक लाख रुपए की समर्पण राशि, गोपाल चतुर्वेदी की तरफ से एक लाख रुपए की समर्पण राशि, सावित्री देवी जालान की तरफ से एक लाख रुपए की समर्पण राशि, किरण अग्रवाल की तरफ से एक लाख रुपए की समर्पण राशि व विजय कुमार अग्रवाल ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में प्रदान किया। इस दौरान सह भाग कार्यवाह सुधीर, भाग प्रचारक अजित, अजय राव, पुनीत पांडेय उपस्थित रहे।
बेतियाहाता के रहने वाले देवकी नंदन अग्रवाल ने एक लाख इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि,ओम प्रकाश जालान जी ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए की समर्पण राशि, विनोद कुमार अग्रवाल ने एक लाख रुपए की समर्पण राशि, मोदी केमिकल प्रा0 लि0 की तरफ से इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि प्रान्त प्रचारक सुभाष जी व विभाग संघचालक डॉ0 महेंद्र अग्रवाल जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस प्रान्त सम्पर्क प्रमुख अरुण मल्ल जी,प्रान्त सह सेवा प्रमुख डॉ0 राजेश गुप्ता जी,विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह जी,भाग प्रचारक राममोहन जी,भाग कार्यवाह अभिषेक जी आदि उपस्थित रहे।
Comments