स्वर गुंजन सरस्वती सम्मान से विभूषित हुई भोजपुरी की विभूतियां



गोरखपुर। स्वर गुंजन सामाजिक सांस्कृतिक संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर वसंत के स्वागत के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में आगंतुकों का स्वागत करते हुए स्वर गुंजन संस्था के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध लोक गायक राकेश उपाध्याय ने कहा की भोजपुरी हमारे तन मन में बसती है और भोजपुरी के लिए हर समय हम लोग तत्पर रहते हैं कि भोजपुरी को भाषा का दर्ज प्राप्त हो। भोजपुरी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सतत प्रयत्नशील लोक गायिका उर्मिला शुक्ला भोजपुरी के सशक्त हस्ताक्षर डॉ रविंद्र श्रीवास्तव जुगानी एवं भोजपुरी लोक परंपरा को नई पीढ़ियों से जोड़ने के लिए लोक गायक राकेश श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा के सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा की भोजपुरी की आवाज को मैं सदन तक रखने में हमेशा तत्पर रहूंगा जब भी भोजपुरी भाषी लोगों की आवश्यकता पड़ेगी मैं हर वक्त साथ हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने कहा भोजपुरी हमारी धरोहर है और इसको संरक्षित करना हम सब का पुनीत कर्तव्य है आज मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ सत्या पांडे और डॉक्टर जय शंकर पांडे भोजपुरी के विभूतियों को सम्मानित करने पर उनके कृतित्व व्यक्तित्व प्रकाश डाला कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात सलोनी सलोनी मिश्रा एवं अविका श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के समापन पर आभार ज्ञापन स्वर गुंजन संस्था की महासचिव श्रीमती रेखा उपाध्याय ने किया।इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त सभा के पूर्व अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव एवं डॉ महेंद्र नाथ मिश्र को उनके सामाजिक कार्यो के लिए अंग वस्त्र ओढ़कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर अजय कुमार तिवारी, विकास चन्द्र मिश्र, शिवेंद्र पांडेय, राकेश मोहन, विजय श्रीवास्तव, अजय शर्मा, विजय, शंकर विश्वकर्मा, अभियान के श्री नारायण पांडेय, सुनिशा श्रीवास्तव, आयुष चौधरी, आयुष सिंह, मोहित बहल, आशुतोष श्रीवास्तव, सारिका राय, सुमन वर्मा, देवेश उपाध्याय उपस्थित थे।

Comments