रोटरी यूफोरिया ने आयोजित किया हड्डी जांच शिविर



गोरखपुर। रोटरी यूफोरिया ने सोमवार को हड्डी जांच शिविर का आयोजन हुआ। नि:शुल्क शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए आशा हाईवे हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर रितेश कुमार की सहयोग से आयोजित किया गयाा। डॉक्टर रितेश कुमार एक जाने-माने ऑर्थो सर्जन हैै। डॉ रितेश ने मरीजों को हड्डी से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं और पुरुष ही नहीं अब बच्चो में भी हड्डियां कमजोर पाई जा रही हैै। उन्होंने कैल्शियम युक्त भोजन खाने का सुझाव दिया। दिनचर्या में योग और खानपान में सुधार का सुझाव दिया। रोटरी यूथ द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में 200 मरीज मौजद रहेे। उन्होंने वहां अपना बोन चेकअप भी करायाा। रोटरी की तरफ से डॉक्टर रितेश को सम्मानित किया गया। 

शिविर में रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट खुशबू मोदी, सेक्रेटरी अंजलि लिलारिया, करुणा भदानी, जूही रितेश, सिंधुजा अरोरा, श्वेता अग्रवाल मौजूद थे।

Comments