तरकुलहा धाम पंहुचे विधायक विपिन सिंह, नवाजा शीश, लिया आशीर्वाद

गोरखपुर ग्रामीण विधायक ने माता तरकुलहा का किया दर्शन- पूजन 



राजेश जायसवाल,

गोरखपुर/फुटहवा ईनार। गोरखपुर के ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने रविवार को माता तरकुलहा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया।

गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विपिन सिंह मां तरकुलहा देवी मंदिर पहुंच कर दर्शन पुजन किया।

मां तरकुलही देवी व्यापार मंडल वेलफेयर सोसाइटी एवं मां तरकुलही देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं व्यापारीयों ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक विपिन सिंह ने व्यापारी नेताओं एवं व्यापारियों को आश्वासन दिया कि माता तरकुलहा के मंदिर एवं परिसर को भव्य एवं सुंदर बनाने में कोई भी अवरोध नहीं आने दिया जाएगा तथा यहां के व्यवसाई साथियों की निरंतर सहयोग किया जाएगा।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष सुभाष पासवान एडवोकेट, महामंत्री मुन्नीलाल चौहान, उपाध्यक्ष हिमाचल साहनी, चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राज नारायण सिंह, सचिव राजेश जायसवाल, संरक्षक रमेश राय एडवोकेट, दीनानाथ जायसवाल, हरीश राजभर, ऋषि कपूर सहानी, छोटेलाल मोदनवाल, ध्रुव जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, इन्दल राजभर, सचीन पासवान, संतोष गुप्ता, सुग्रीव साहनी,  जितेंद्र चौहान, रमेश सैनी, बृजकिशोर, बबलू पासवान, राकेश साहनी, चंदन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


Comments