गोरखपुर। आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन के सभागार में श्री श्री रामलीला समिति आर्यनगर कार्यकारिणी सभा की बैठक महामंत्री पुष्प दन्त जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक के दौरान समिति के संरक्षक समाजसेवी अमर तुलस्यान की माता जी स्मृतिशेष द्रोपदी देवी तुलस्यान के निधन पर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गयाा। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा । इस दौरान महामंत्री पुष्प दन्त जैन , मनीष अग्रवाल सराफ ,कीर्ति रमण दास, राजीव रंजन अग्रवाल , दीपजी अग्रवाल , सन्तोष अग्रवाल शशि ,भागवत दास अग्रवाल , जितेन्द्र नाथ अग्रवाल , विकास जालान , हरिओम अग्रवाल उपस्थित रहे ।श्री श्री रामलीला समिति आर्यनगर कार्यकारिणी सभा की बैठक आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन के सभागार में महामंत्री पुष्प दन्त जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक के दौरान समिति के संरक्षक समाजसेवी अमर तुलस्यान की माता जी स्मृतिशेष द्रोपदी देवी तुलस्यान के निधन पर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा । इस दौरान महामंत्री पुष्प दन्त जैन , मनीष अग्रवाल सराफ ,कीर्ति रमण दास, राजीव रंजन अग्रवाल , दीपजी अग्रवाल , सन्तोष अग्रवाल शशि ,भागवत दास अग्रवाल , जितेन्द्र नाथ अग्रवाल , विकास जालान , हरिओम अग्रवाल उपस्थित रहे।
Comments