चौरीचौरा पुलिस का सराहनीय कार्य, वृद्ध महिला को लौटाया खोया हुआ पर्स

माता तरकुलहा धाम मंदिर परिसर में वृद्ध महिला का खोया हुआ पर्स वापस लौटाया।



राजेश जायसवाल,

फुटहवा ईनार/ गोरखपुर, माता तरकुलहा धाम मंदिर परिसर के सुरक्षा व्यवस्था में तैनात चौरी चौरा पुलिस की महिला आरक्षी गीतांजलि सिंह को मंदिर परिसर में एक लावारिस पर्स मिला जिसे परिसर में तैनात साथी पुलिस कर्मियों को जानकारी देते हुए पर्स को अपने पास सुरक्षित रख लिए।

प्राप्त समाचार के अनुसार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के पकड़ी बांगर निवासी में श्रीमती कलावती देवी पत्नी भभूति चौरसिया अपने हाटा कुशीनगर निवासी रिश्तेदारों के साथ माता तरकुलही के मंदिर पर दर्शन के लिए आई थी। जिनका पर्स मंदिर परिसर में गिर गया था। जिसे मंदिर के सुरक्षा में तैनात महिला आरक्षी गीतांजलि सिंह को मिला। जिसे तत्काल सुरक्षा में तैनात साथी पुलिसकर्मियों को जानकारी देते हुए अपने पास सुरक्षित रख लिया। लगभग 3 घंटे के बाद अपना पर्स ढुंढ रही वृद्धा महिला को मंदिर पर तैनात पुलिस के द्वारा पुछताछ कर संतुष्ट होने के बाद मंदिर के पुजारी एवं श्रद्धालुओं के मौजूदगी में उक्त पर्स को वापस किया पर्स में लगभग 6000रु थे।

पर्स वापस सौंपते समय प्रमुख रूप से हल्का इंचार्ज वंश बहादुर यादव योगेश यादव ,महिला आरक्षी गीतांजलि सिंह अंजली सिंह हेड कांस्टेबल मार्कंडेय तिवारी हेड कांस्टेबल शंभू यादव हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

Comments