राज्यसभा सांसद, राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक व पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा आज पेश किए गए बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि योगी सरकार के वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट से संपूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास ही नहीं होगा बल्कि प्रदेश में रहने वाले किसान नौजवान व्यापारी महिलाओं बच्चों मजदूरों आदि का भी चतुर्दिक सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के वित्त मंत्री ने गांव से लेकर टाउन एरिया, नगर के साथ ही साथ पूरे प्रदेश के विकास का खाका प्रस्तुत किया है।
गांव में जहां सरकार ने स्टेडियम बनाने के लिए ऐलान किया है। वहीं पर महिला सशक्तिकरण, कुपोषित बच्चों के सर्वांगीण शारीरिक विकास के लिए भी ध्यान रखा है। अमृत मिशन जलापूर्ति योजना के तहत सरकार ने जन जन तक पेयजल पहुंचाने की घोषणा की है। आवास विहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार ने आवाज देने की घोषणा की है। वहीं पर 2022 तक सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी योजना को प्रस्तुत किया है।
मेट्रो, हवाई अड्डो के विस्तारीकरण के लिए सरकार ने बजट दिया है, जिससे पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का और अधिक विकास होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
Comments