- 10 से लेकर 24 फरवरी तक लक्षित समूहों में होगी कोरोना सैम्पलिंग
- प्राइवेट व सरकारी कार्यालय, स्लम तथा अन्य समूहों पर लेंगे सैम्पल
संतकबीरनगर, 9 फरवरी 2020। कोविड - 19 का प्रभाव व प्रसार आम जन तथा विविध लक्षित समूहों में कितना है, इसको मापने के लिए जनपद में 15 दिनों का फोकस सैम्पलिंग अभियान चलाया जाएगा। इनमें प्राइवेट, सरकारी कार्यालय के साथ ही स्लम तथा अन्य सामाजिक समूहों को शामिल किया गया है। शासन के निर्देश पर 10 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक यह अभियान लगातार चलेगा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कोरोना के नोडल डॉ मोहन झा ने बताया कि फोकस सैम्पलिंग अभियान के तहत 10 को होटल व रेस्टोरेण्ट, 11 को स्ट्रीट वेण्डर्स, रेहड़ी, फल व सब्जी विक्रेता, 12 को रिक्शा, ई रिक्शा व टैम्पो चालक, 13 को प्राइवेट व सरकारी बस स्टैण्ड, 14 को मिठाई व होलसेल दूध विक्रेता, 15 व 16 को क्लोज कैम्पस यथा नारी निकेतन, जेल, बाल आश्रम व वृद्धाश्रम, 17 को सरकारी व प्राइवेट आफिस, 18, 19 व 20 को मलिन बस्तियों के साथ ही ब्लाक, तहसील व जिला मुख्यालय स्थित सघन बस्तियों, 21 को माल व ग्रोसरी शाप, 22 को नाई व व्यूटी पार्लर, 23 को स्कूल के टीचर, क्लर्क, रिसेप्शन, चपरासी व बसों के ड्राइवरों तथा 24 को धार्मिक स्थलों तथा उनके आस पास बैठे भिखारियों व दुकानदारों की जांच की जाएगी। इस सैम्पलिंग के दौरान सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में जांच के समय शत प्रतिशत कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
सप्ताह भर में मिले 7 कोरोना संक्रमित
जनपद में हुई सैम्पलिंग के दौरान 7 दिनों में कुल 7 पाजिटिव मिले हैं। इसमें तीन दिन ऐसे हैं जिन दिनों पाजिटिव मरीजों की संख्या शून्य रही। जबकि प्रतिदिन 1350 सैम्पल जिले में लिए जाते हैं। 3 फरवरी को 2, 4 को 1, 5 को शून्य, 6 को 2, 7 को शून्य, 8 को दो तथा 9 को यह संख्या शून्य रही।
जनपद में कोरोना से सम्बन्धित आंकड़े
कोरोना के शुरुआती दौर से कुल 311371 जांच की गई। इनमें से 3408 पाजिटिव आए, जबकि 3354 स्वस्थ होकर घर गए। 44 पाजिटिव की मौत हो गई। कुल 847 कण्टेनमेण्ट जोन पूरे कोरोना काल के दौरान बनाए गए।
वर्तमान में जनपद में 10 एक्टिव केस
जनपद में वर्तमान में कुल 10 एक्टिव केस हैं। इनमें दो एक्टिव केस मंगलवार को सामने आए। एक्टिव केस मे 1 एमसीएच विंग जिला चिकित्सालय में, 1 बीआरडी गोरखपुर, 1 कैली बस्ती, 1 प्राइवेट चिकित्सक के यहां तो 6 विशेषज्ञों की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं।
Comments