गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव में कोरोना जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक करने वाले यूथ पॉवर एसोसिएशन के कलाकारों व सहयोगियों को महापौर सीताराम जायसवाल ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला उपस्थित रहे।
विगत 12 से 13 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव में महोत्सव आयोजन समिति द्वारा यूथ पॉवर एसोसिएशन को कोरोना जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक करने करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसका सफलता पूर्वक मंचन यूथ पॉवर एसोसिएशन के 15 कलाकारों की टीम ने महोत्सव के मुख्य परिसर चम्पादेवी पार्क, दिग्विजय नाथ पार्क, नौकाविहार, गोरखनाथ मंदिर और चेतना तिराहे पर किया गया था। कोरोना जनजागरूकता नुक्कड़ नाटक के सफलता पूर्वक मंचन उपरांत 28 जनवरी को यूथ पॉवर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला को महोत्सव आयोजन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकार देवांग त्रिपाठी, आदर्श राम त्रिपाठी, अमन सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, नवनीत सिंह, अंजू उपाध्याय, शिवम खरवार, हर्षित मिश्रा, रुचि मौर्या, सार्थक शुक्ला, शैलेश दुबे, लालजी मौर्य, अम्बरीश त्रिपाठी, शालू मोदनवाल, सना परवीन, तथा नुक्कड़ नाटक के आयोजन में सहयोग करने वाले अविनाश धर दुबे तथा सोम प्रकाश यादव का सम्मान किया गया।
इस अवसर ओर महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि यूथ पॉवर एसोसिएशन के कलाकारों ने गोरखपुर महोत्सव में अपने कोरोना जनजागरूकता नुक्कड़ नाटक के जरिये गोरखपुरवासियों को जागरूक करने का कार्य किया जो कि अत्यंत ही सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य हैं । मैं यूथ पॉवर एसोसिएशन के सभी कलाकारों व सहयोगियों को धन्यवाद देता हूँ व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ एवं आशा करता हूँ कि इसी तरह यूथ पॉवर एसोसिएशन नगर निगम गोरखपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी सहयोग करेगा। नगर निगम के उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा ने कहा कि कलाकारों का सम्मान किया जाना कला का सम्मान करना है। उचित सम्मान पाने से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है तथा वे अपने कार्य के प्रति और अधिक जिम्मेदार व जागरूक होते है। इस अवसर पर अजय राय निवर्तमान उपसभापति, नूरुद्दीन अंसारी, आलोक सिंह विशेन , राधेश्याम रावत, देवेंद्र कुमार गौड़ पिंटू, संतराज शर्मा, मोहम्मद आरिफ सिद्धिकी पी. ए. महापौर सहित अन्य नगर निगम के कार्यकारणी सदस्य व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
Comments