राजेश जायसवाल,
गोरखपुर/फुटहवा ईनार। रिस्तेदारों के पिटाई से घायल 14 बर्षीय किशोर भोला पुत्र प्यारेलाल की शनिवार को सुबह उसके घर तरकुलहा मेले में मौत हो गयी। किशोर की मां रीना देवी पत्नी प्यारेलाल ने अपने रिश्तेदारों पर किशोर की हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक किशोर की मां रीना देवी पत्नी प्यारेलाल की तहरीर पर झारखंडी निवासी गोबिंद पुत्र बहादुर के बिरुद्ध धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि खोराबार थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव निवासी रीना देवी पत्नी प्यारेलाल तीन साल पूर्व अपनी पैतृक जमीन बेंचकर अपने इकलौते बेटे भोला व चार बेटियों के साथ चौरी चौरा थाना क्षेत्र के तरकुलहा मेले में प्लास्टीक की झोपड़ी डाल कर रह रही थी। कबाड़ बीनकर और भीक्षाटन कर अपने बच्चों के साथ भरण पोषण कर रही थी।
रीना देवी ने बताया गुरुवार को उनका 14 बर्षीय बेटा भोला झारखंडी मन्दिर के पास अपने बुआ के घर चला गया था। जहां से उनका आना जाना काफी दिन से बंद हो गया था। शुक्रवार को सायं काल 4 बजे घायल अवस्था मे भोला अपने माँ के पास तरकुलहा में पहुंचा। और बताया कि बुआ के लड़के गोबिंद ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा है। रीना देबी ने किसी मेडिकल स्टोर से दर्द की दवा लाकर उसे खिलाया। जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी।
राजेश जायसवाल,
Comments