सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के फल स्वरूप होने जा रहा है भव्य श्रीराम मन्दिर का निर्माण : सुभाष जी

 


श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण महाभियान के तहत आज प्रान्त प्रचारक प्रमुख यशोदानन्द, प्रान्त प्रचारक सुभाष जी एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सह संगठन मंत्री परमेश्वर जी की उपस्थिति में सरस्वती शिशु मन्दिर पक्कीबाग़ में समर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इससे पूर्व अपने उद्बोधन में प्रान्त प्रचारक सुभाष जी के कहा कि प्रभु श्रीराम ने अधर्म के मार्ग पे चलने वाले रावण का वध किया। आज सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के फल स्वरूप भव्य श्रीराम मन्दिर का निर्माण होने जा रहा है। राम मन्दिर राष्ट्र मन्दिर है जो सम्पूर्ण भारत की आस्था का केन्द्र है, इसलिए इसका निर्माण भी सभी के सहयोग से होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मन्दिर निर्माण के इस पवित्र कार्य में सभी को राम जी की सेना की भाँति अपना यथा संभव सहयोग देना चाहिए।


समर्पण के क्रम में श्री गोवर्धन सिंह जी ने 51,000, कमलेश कुमार सिंह ने 21000, रामनाथ गुप्त ने 21000, धीरेन्द्र कुमार सिंह 21000, भागीरथी जी 11000, गोपाल श्रीवास्तव 11000, दिवाकर मिश्र 11000, प्रेमशरण मिश्र 5100, कृष्णकुमार 5100, सुनील कुमार त्रिपाठी 5100, सतीश चंद्र अग्रवाल 11000, ओमप्रकाश सिंह 11000 रुपये का समर्पण किया।

Comments