चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के 'लोगो' में राष्ट्र भक्ति का संदेश

 *शहीदों के सम्मान में योगी आदित्यनाथ ऑफ़िस के ट्विटर अकाउंट ने बदली प्रोफ़ाइल पिक्चर*

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के 'लोगो' को प्रोफाइल पिक्चर बनाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि



गोरखपुर, 4 फरवरी। चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलकर चौरी चौरा के शहीदों को नमन किया है। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के 'लोगो' में राष्ट्र भक्ति का संदेश है। 


गुरुवार को देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान रखने वाले चौरा चौरी की घटना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में गोरखपुर में चौरी चौरा महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी। प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर चौरी चौरा महोत्सव के शताब्दी वर्ष का 'लोगो' लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी डाक टिकट में भी चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के लोगो का इस्तेमाल किया है। यह 'लोगो' राष्ट्र भावना से ओतप्रोत है, जिसमें संस्कृत भाषा में 'स्वरक्तैः स्वराष्ट्रं रक्षेत्' लिखा हुआ है। जिसका अर्थ है कि 'हम अपने रक्त से अपने राष्ट्र की रक्षा करते हैं।


प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है। शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ वर्ष भर आयोजित किए जाएंगे। चौरी चौरा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने अपने ट्विटर एकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं राष्ट्र भक्ति जागरण का संदेश दिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना की जा रही है।

Comments