कलाकार को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

संस्कार भारती महानगर द्वारा आचार्य भरतमुनि की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राप्ती नदी के घाट पर बनाए गए रंगोली के कलाकार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया प्रो. आरडी राय, शरद मणि त्रिपाठी, सुधा मोदी व अन्य लोग मौजूद रहे।



गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. आरडी राय के कहा कि भरतमुनि ने साहित्य व कला के सभी विधाओं को स्थान दिया है। भरतमुनि के नाट्यशास्त्र के अनेकों पद प्राप्त है फिर भी 6000 सूत्र वाक्य आज भी प्राप्त हैं जिन्हें भरतवाक्य कहते हैं।

 प्रो. आरडी राय संस्कार भारती महानगर, दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज एवं रोटरी क्लब गोरखपुर युगल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आचार्य भरतमुनि जयंती के अवसर पर नाट्य शास्त्र की नाटकों में प्रासंगिकता विषय पर बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कार भारती द्वारा अपने ऋषि परंपरा का सम्मान किया जा रहा है यह बहुत ही शुभ है। प्रो राय ने बताया की भरतमुनि ने अपने नाट्यशास्त्र के विषय में कहा है कि जो इस ग्रन्थ में दिख रहा है मात्र वही सम्यक है इसके अतिरिक्त कुछ नही है। जिसके अध्यक्ष कुछ नहीं है उन्होंने कहा कि आचार्य को और करीब से जानने और समझने के लिए यहां भरतमुनि अध्ययन पीठ की स्थापना करने की आवश्यकता है । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ शरद मणि त्रिपाठी ने बताया कि आचार्य के नाट्यशास्त्र के बिना संगीत का अध्ययन नहीं किया जा सकता। इसके पूर्व महानगर महामंत्री प्रेमनाथ ने अतिथि का स्वागत कियाा। कार्यक्रम का संचालन नाट्य संयोजक निशि कांत पांडेय ने किया। 

इस अवसर पर वीरेंद्र जी गुप्त, हरिप्रसाद, डॉक्टर भारत भूषण, रीता देवी, अजीत प्रताप सिंह, मानवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ सुशीला चतुर्वेदी, डॉ शांति शर्मा, डॉअनीता पाल, किरण त्रिपाठी, जय श्री द्विवेदी, नितिन जायसवाल, विवेक अस्थाना, सुशील गुप्ता, भास्कर विश्वकर्मा, श्री नारायण पांडेय, सन्त किशोर, अमरनाथ श्रीवास्तव, अमित पटेल, आकाश आदि मौजूद रहे।

सम्मानित हुए रंगोली के कलाकार  

गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा राप्ती नदी तट पर बने घाटों के लोकार्पण के मौके पर संपूर्ण घाटों को रंगोली से सजाया गया था इन घाटों को संस्कार भारती के कलाकारों ने रंगोलियां बनाई रोटरी क्लब गोरखपुर की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान उन्हें रोटरी क्लब गोरखपुर युगल की अध्यक्ष सुधा मोदी ने भेंट किया। सम्मानित होने वालों में मनीष विश्वकर्मा, गौरव कुमार, अमर कुमार ,विनय कुमार कुशवाहा, अरविंद कुमार, अजीत कुमार विश्वकर्मा एवं इंद्रेश गुप्ता हैं।



Comments