दादी सेवा मंडल द्वारा हर सुबह भर रहे सैकड़ों लोगों का पेट



गोरखपुर। दादी सेवा मंडल की ओर से महेवा मंडी में सुबह-सुबह सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन पेट भर रहे हैं, । सेवा मंडल के लोग प्रतिदिन पल्लेदारों, ठेले-खोमचे वालों, मंडी में माल ढोने वाले, ड्राइवर और खलासियों तक का पेट भर रहे हैं। यदि मन में सेवा भाव है तो आप यह कार्य कभी और कहीं भी कर सकते हैं। इसी सोच के साथ डेढ़ महीने पहले शुरू हुआ एक सामान्य सा प्रयास आज अभियान के रूप में बदल गया है। आज कल महेवा मंडी में सुबह-सुबह सैकड़ों लोग प्रतिदिन पहुंच कर इसका लाभ ले रहे हैं। इसमें पल्लेदारों, ठेले-खोमचे वालों, माल ढोने वाले, ड्राइवर और खलासियों के साथ ही दूरदराज से आए छोटे व्यापारियों तक शामिल होते हैं। बता दें कि श्री दादी जी सेवा मंडल द्वारा दो वर्ष पहले गरीबों के लिए भंडारे की शुरूआत की गई।   सामान्य तौर पर भंडारे का आयोजन रेलवे स्टेशन के समीप किया जाता था। ताकि वहां पर जरूरतमंद, राहगीर, रिक्शे वाले, ठेले खोमचे वाले समेत दूर दराज से आए यात्रियों का भी पेट भरा जा सके। पिछले वर्ष लॉकडाउन के कारण यह सेवा कार्य बंद रहा। कोरोना का असर कम होने लगा तो इसे नए रूप में शुरू करने का निर्णय लिया गया। समाजसेवी व सेवा मंडल के मुख्य संरक्षक कृष्ण कुमार तुलस्यान की प्रेरणा से पवन सिंधिया और भरत जालान ने मिलकर नए साल में नया प्रयोग करने का निर्णय लिया। इसके तहत महेवा मंडी के गल्ला मंडी में पवन सिंधिया की दुकान के सामने ही प्रतिदिन जरूरतमंदों को नाश्ता कराने का निर्णय लिया गया। इसके तहत 2 जनवरी 2021 शनिवार से चना वितरित कर इस सेवा की शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन लोगों की भीड़ देखकर 20 किलो और फिर 30 किलो कर दिया गया। अब प्रतिदिन 30 किलो चना भिगोया जाता है। सुबह नींबू व काला नमक मिलाकर दोना व चम्मच के साथ लोगों को परोसा जाता है। यदि किसी को ज्यादा भूख लगी हो तो वह दोबारा या तीबारा लेकर भी मन तृप्त कर लेता है। पवन सिंधिया और भरत जालान ने बताया कि यह सेवा है। इसके लिए किसी से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाता।

 8:00 बजे से लग जाता है स्टॉल

 प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से ही स्टॉल लग जाता है। स्टॉल लगते ही लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंचने लगते हैं। डेढ़ से 2 घंटे में ही चना समाप्त हो जाता है प्रतिदिन करीब 900 से 1000 तक लोग सुबह नाश्ते का लाभ उठा रहे हैं। गर्मी का मौसम आने पर सुबह 7:00 बजे से ही शुरू किया जाएगा।

Comments