रोशनी से जगमग होगा तरकुलहा धाम स्थित बाबू बंधू सिंह स्मारक



राजेश जायसवाल,

गोरखपुर/तरकुलहा। पूर्वांचल का प्रसिद्ध ऐतिहासिक धाम तरकुलहा मंदिर स्थित अमर शहीद बाबू बंधू सिंह स्मारक अब रोशनी से जगमग होगा।

मां तरकुलही देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से सोमवार को मां तरकुलही देवी व्यापार मंडल वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष हिमाचल साहनी, संरक्षक रमेश राय एडवोकेट और कार्यवाहक कोषाध्यक्ष हरीश राजभर के नेतृत्व में जिलाधिकारी गोरखपुर को स्मारक परिसर में विद्युतीकरण के लिए विद्युत पोल लगवाने के लिए पत्रक के माध्यम से मांग की गई थी। जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन ने अधिशासी अभियंता ए यू रहमान को स्थलीय निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। जिसके संबंध में आज 6 फरवरी 2021 शनिवार को अवर अभियंता चौरी चौरा महेंद्र नाथ भारती एवं लाइनमैन मोहनलाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। अवर अभियंता ने बताया कि अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को जल्द सौंपा जाएगा। जिसके बाद स्मारक को जगमग किया जाएगा।

Comments