'फगुआ' कार्यशाला का शुभारंभ कल



गोरखपुर। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं लोकगायिका स्व मैनावती देवी द्वारा स्थापित शारदा संगीतालय के संयुक्त तत्वावधान में लोक परम्परा को संरक्षित करने एवं नई पीढ़ी को लोक परम्परा से जोड़ने के उद्देश्य से संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य एवं लोक गायक राकेश श्रीवास्तव के निर्देशन मे पारंपरिक फगुआ कार्यशाला का आयोजन दिनांक 1 मार्च से 10 मार्च तक किया जा रहा है ,प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा आमंत्रित श्रोताओं के बीच प्रस्तुति भी होगी,कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 28 फरवरी को प्रातः 11 बजे विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी में  होगा। वहीं पर  उक्त कार्यक्रम का पंजीकरण भी होगा। इसके पूर्व भी पारम्परिक संस्कार गीतों की कार्यशाला देश विदेश में काफी लोकप्रिय हुई थी।

Comments